एक चिड़िया की कहानी - ANSH DARPAN

Breaking

Title of the document सभी का दिल से स्वागत करता हूं हमारे ब्लॉक में हिंदी कहानी पढ़ने के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहे और अगर आप भी ब्लॉकिंग करना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें

सोमवार, 14 मई 2018

एक चिड़िया की कहानी


एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे❣
चिड़ा ने कहा - उड़ जाऊं तो तुम पकड़ लेना.चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़ तो सकती हूँ,
पर फिर पा तो नहीं सकती. ||

यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम हमेशा साथ रहेंगे,लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया,
चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़ ||

जाओ मैं नहीं उड़ सकता.चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर
उड़ गई !जब तूफान थमा और चिड़िया वापस आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था ||
और एक डाली पर लिखा था.काश तुम एक बार तो कहती कि मैं तुम्हें नहीं छोड़ सकती"तो शायद मैं तूफ़ान आने से पहले नहीं मरता


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें