New
पिता दिवस के ऊपर लिखा गया है यह पोस्ट जिस भाई को आपने पिता से प्यार है वह सभी लोग यह पोस्ट आगे शेअर करे और हा
कमजोर दिल वाले इस कविता को न पढ़े, रुला देगा यह पोस्ट आपको
वो पिता ही होता है जो अपने बच्चो को अच्छे
|
कैप्शन जोड़ें |
हमेशा दौड भाग करता है..उधार लाकर donation
भरता है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी हाथ पैर भी पड़ता है . वो पिता होता हैं । हर कॉलेज साथ साथ घूमता है, बच्चे के रहने के
लिए होस्टल ढुँढता है...
स्वतः फटे कपडे पहनता
और बच्चे के लिए नयी जीन्स
टी-शरत लाता है
.......... वो पिता होता है ।।
खुद खटारा फोन चलाता है पर
बच्चे के लिए स्मारट फोन लाता है...
बच्चे की एक आवाज सुनने के
लिए, उसके फोन में पैसा भराता है
....... वो पिता होता है ।
बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़ होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना, "आप कुछ
समझते भी है?" यह सुन कर
बहुत रोता है..वो पिता होता हैं ।।
बेटी की विदाई पर दिल की गराइयों से रोता है,
बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़ कर कहता है
......... वो पिता होता है ।
पिता का प्यार दिखता नहीं है
सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर पिता पर नहीं।
पिता का प्यार क्या है दुनिया
को बता दो। सहमत हो तो इसे
ज्यादा से ज्यादा forward करे।
पापा जब दुखी होते हैं तो माँ की तरह नहीं रोते। शायद इसलिए 90% पापा हार्ट अटैक से मर जाते हैं।
क्योंकि पापा.....पापा होते हैं
Love u papa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें