- ANSH DARPAN

Breaking

Title of the document सभी का दिल से स्वागत करता हूं हमारे ब्लॉक में हिंदी कहानी पढ़ने के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहे और अगर आप भी ब्लॉकिंग करना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें

सोमवार, 23 मार्च 2020

कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है ;-डा0 रमेश चन्द्रा

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मुहकमा ने शिक्षा व पंचायती राज के साथ की आपात बैठक।

जिसमे ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी रहे नदारद।

खेतासराय | 23मार्च
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को सोंधी ब्लाक सभागार में ब्लाक स्तरीय कोरोना वायरस पर जागरुकता कार्यशाला लगाया गया। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव हेतु जानकारी दी गई। बताया गया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं बल्कि खुद जागरूक होने और और लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है अफवाहों से दूर रहकर कोरोना की भ्रांतियों पर विराम लगाया जासकता है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रमेश चंद्रा ने कहा कि कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलाता है। किसी को खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी होने पर उन्होंने डाक्टर से परामर्श करने की सलाह दी। उन्होंने हाथ न मिलाने, बुखार, खांसी होने पर मास्क अथवा रूमाल लगाने, बार बार हाथ धोने और भीड़ में जाने से परहेज करने की सलाह दी।
श्री चन्द्रा ने बैठक को संम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में अभी तक कोई कोरोना वायरस की पुष्टि नही हुई है जिसको जिला प्रशासन स्पष्ट कर चुका है उसके बाद भी जिले में हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है।
लेकिन सभी को एहतियात बरतना बे हद ज़रूरी है तथा इस वायरस का प्रकोप कम और भ्रांतियां अधिक लोगों में है सभी को अफवाहों से बचना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें