हिंदुओं गांठ बांध लो - ANSH DARPAN

Breaking

Title of the document सभी का दिल से स्वागत करता हूं हमारे ब्लॉक में हिंदी कहानी पढ़ने के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहे और अगर आप भी ब्लॉकिंग करना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

हिंदुओं गांठ बांध लो

                              हिंदुओं गांठ बांध लो।

---------------------------------------------------------------------------------------

(1)  लड़कियों का विवाह 21 वें वर्ष और लड़के का विवाह 24 वें वर्ष में हर स्थिति में हो जाना चाहिए


                            कभी भी भूलकर न ले,,,

(2)  फ्लैट भूलकर मत लो जमीन खरीदो और उस पर मकान बनाओ वर्ना बच्चों का भविष्य पिंजरे के पंछी की तरह हो जाएगा।

(3) नयी युवा पीढ़ी को कम से कम तीन संतान पैदा करने के लिए प्रेरित करो।

(4) गांव से नाता जोड़ कर रखो।और गांव की पैतृक सम्पत्ति और वहां से नाता जोड़कर रखो।

(6) बच्चों को धर्म की शिक्षा अवश्य दो और उनके शारीरिक विकास पर ध्यान दो

(7) हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग और प्रचार-प्रसार करो।_

===================

(8)किसी भी जेहादी और आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से सामान लेने से बचो।_

घर में बागवानी करने की आदत डालो और यदि प्रयाप्त जगह है तो देशी गाय पालो।

हर हिंदू के घर वाल्मीकि रामायण- योग वशिष्ठ- भागवत गीता-वेद-उपनिषद होने चाहिए जब होंगे तो पढ़ोगे भी।_

 होली-दीपावली-नवरात्रि आदि जितने भी हिंदू त्योहार आयें उनमें सामूहिक यज्ञ करें।

अपने बच्चों को प्रत्येक वर्ष एक विद्या प्रदान करें।_

 जैसे संगीत विद्या-युद्ध विद्या-योग विद्या-तैराकी-भोजन बनाने की विद्या बच्चों को व्यस्त रखें।

वर्ष में कम से कम दो पैदल तीर्थ अवश्य करें।_

प्रात: काल 5 बजे उठ जाएं और रात्रि को 11 बजे तक सोने का नियम बनाएं।_ 

यदि बच्चा पढ़ाई में असक्षम है तो उसको तकनीक ज्ञान दें।_ 

आपके बच्चों को कम से कम तीन फोन नम्बर स्मरण होने चाहिए और आपको भी।_ 

जब भी बाहर समाज में जाएं तो बच्चों को भी ले जाएं इससे उनका मानसिक विकास होगा।_ 

परिवार के साथ मिल बैठकर भोजन करने का प्रयास करें और भोजन करते समय सेल फोन और टीवी बंद कर लें।_ 

बच्चों को बालिवुड की फिल्मों से बचाएं और प्रेरणादायक फिल्में दिखाएं।_ 

जंक फूड और फास्ट फूड से बचें।

 चिकन-मटन खाने की बीमारी हो तो हिंदू विक्रेता से ही खरीदेंकाल के समय 10 मिनट भक्ति संगीत लगाएं।

दिखावे के चक्कर में पड़कर व्यर्थ का खर्चा ना करें।_

दो किमी तक जाना हो तो पैदल जाएं या साइकिल का प्रयोग करें।_


अपने बच्चों के मन में किसी भी प्रकार के नशे के विरुद्ध चेतना पैदा करें।


 लड़कियां पैदा होने पर अधिक प्रसन्न हों क्योंकि सकन्द पुराण में कहा गया है कि एक लड़की 10 पुत्रों के बराबर होती 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें