यह तस्वीर जीवन की बहुत बड़ी सच्चाई को बयां करती है जब जीवन के रास्ते पर चलते चलते हम कभी ऐसे मोड़ पर आ जाते हैं जहां हमारा एक गलत क़दम हमारी प्रतिष्ठा, हमारा वजूद, हमारे जीवन को बर्बाद कर सकता है, और उस समय हमारी सहायता करने, हमें मुसीबत से निकालने के लिए कोई नही आता है *
इस तस्वीर को देखो, कितने दिन वो आवाज लगाई होगी,रोई होगी,कितने आंसू बहाए होंगे,, कितना तड़पा होगा कितना चलाया होगा कितने दिन रातें बिन पानी,बिन रोटी गुजरी,दिल को किस बात का इंतजार था क्या चल रहा हो गा उस वक्त उसके दिल और दिमाग़ में जरा सोचो ...|
अगर हम एक पल के लिए भी उस जगह खुद को कल्पना कर लें, तो हम उस एहसास को समझ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें