बहू या बेटी की दिल छू जाने वाली कहानी - ANSH DARPAN

Breaking

Title of the document सभी का दिल से स्वागत करता हूं हमारे ब्लॉक में हिंदी कहानी पढ़ने के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहे और अगर आप भी ब्लॉकिंग करना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें

मंगलवार, 23 मई 2023

बहू या बेटी की दिल छू जाने वाली कहानी

बेटा-बहु अपने बैडरूम में बातें कर रहे थे, द्वार खुला होने के कारण उनकी आवाजें बाहर कमरे में बैठी माँ को भी सुनाई दे रहीं थीं।बेटा---" अपने job के कारण हम माँ का ध्यान नहीं रख पाएँगे, उनकी देखभाल कौन करेगा ? 

क्यूँ ना, उन्हें वृद्धाश्रम में दाखिल करा दें, वहाँ उनकी देखभाल भी होगी और हम भी कभी कभी उनसे मिलते रहेंगे। "


बेटे की बात पर बहु ने जो कहा, उसे सुनकर माँ की आँखों में आँसू आ गए।

एक मिनट दोस्तो अगर आपके दिमाग में कुछ गलत चल रहा है तो बहु को लेकर रुक जाओ बहु को सब गलत ही समझते है पर ऐसा नहीं है इस कहानी में दोस्तो हर बहु एक जैसी नहीं होती कुछ लोग है जो अपने सास ससुर को अपने मां बाप की तरह मानती है

तो कहानी को आगे बढ़ाते हुए हम देखेंगे तो दिल थाम कर बैठ जाओ 

बहु---" पैसे कमाने के लिए तो पूरी जिंदगी पड़ी है जी, लेकिन माँ का आशीष जितना भी मिले, वो कम है। उनके लिए पैसों से ज्यादा हमारा संग-साथ जरूरी है।

मैं अगर job ना करूँ तो कोई बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा। मैं माँ के साथ रहूँगी।

घर पर tution पढ़ाऊँगी, इससे माँ की देखभाल भी कर

पाऊँगी। याद करो, तुम्हारे बचपन में ही तुम्हारे पिता

नहीं रहे और घरेलू काम धाम करके तुम्हारी माँ ने तुम्हारा पालन पोषण किया, तुम्हें पढ़ाया लिखाया, काबिल बनाया।

तब उन्होंने कभी भी पड़ोसन के पास तक नहीं छोड़ा, कारण तुम्हारी देखभाल कोई दूसरा अच्छी तरह नहीं करेगा,

और तुम आज ऐंसा बोल रहे हो

तुम कुछ भी कहो, लेकिन माँ हमारे ही पास रहेंगी,

हमेशा, अंत तक। "

बहु की उपरोक्त बातें सुन, माँ रोने लगती है और रोती हुई ही, पूजा घर में पहुँचती है।

ईश्वर के सामने खड़े होकर माँ उनका आभार मानती है

और उनसे कहती है---" भगवान, तुमने मुझे

बेटी नहीं दी, इस वजह से कितनी ही बार मैं तुम्हे भला बुरा कहती रहती थी, लेकिन ऐंसी भाग्यलक्ष्मी देने के लिए तुम्हारा आभार मैं किस तरह मानूँ...?

ऐंसी बहु  देने के लिए आपका बारम्बार धन्यबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें