खुद को बदलिए - ANSH DARPAN

Breaking

Title of the document सभी का दिल से स्वागत करता हूं हमारे ब्लॉक में हिंदी कहानी पढ़ने के लिए हमारे चैनल के साथ बने रहे और अगर आप भी ब्लॉकिंग करना चाहते हैं तो हमें संपर्क करें

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

खुद को बदलिए

एक नगर में एक राजा रहता था। राजा जब भी महल से बाहर जाता, हमेशा अपने घोड़े पर ही जाता था। एक बार वह अपने नगर को देखने एंव जनता की समस्याओं को सुनने के लिए पैदल ही भ्रमण पर निकला।
उस समय जूते नहीं होते थे इसलिए जमींन पर कंकड़ और पत्थरों के कारण राजा के पैर दुखने लगे। राजा ने इस समस्या के हल के लिए अपने मंत्रियों की एक बैठक बुलाई। ज्यादातर मंत्रियों का यही सुझाव था 

कि क्यों न पूरे नगर के रास्ते को चमड़े की मोटी परत से ढक दिया जाए। लेकिन इसके लिए बहुत सारे धन एंव अन्य संसाधनों की जरूरत थी।तभी राजा के पास खड़े एक सिपाही ने सुझाव दिया कि पूरे नगर को चमड़े की परत से ढकने से अच्छा यह है


  कि क्यों न हम अपने पैरों को ही चमड़े की परत से ढक दें। इससे न केवल हमारे पैर सुरक्षित रहेंगे बल्कि ज्यादा धन भी खर्च नहीं होगा। सिपाही का सुझाव सुनकर राजा प्रसन्न हुआ और उसने सभी के लिए “जूते” बनवाने का आदेश दिया। तो दोस्तों को ही मंत्री किराया आप लोगों को कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं और ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमें फॉलो कर ले फिर मिलते हैं एक दूसरे पोस्ट में ओके बाय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें